Web Designing Se Paise Kaise Kamaye
![]() |
Web Designing Se Paise Kaise Kamaye |
आज का विषय Web Designing se paise kaise kamaye है। अगर आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी लेनी है तब आप इस Blog को Starting से End तक पड़ सकते हैं। आज में आप सभी लोगो यह बताने वाला हु की आप किस तरीके से Web Designing Se Paise कमा सकते हैं।
आज के इस Blog में यह भी बताया जायेगा की Web Designing Kaise Kare जो की हर किसी के लिए जानना जरूरी है जो भी यह काम करना चाहता है और इस से पैसे कमाना चाहता है।
Web Designing बहुत ही ज्यादा प्रचलित है आज के समय में हर कोई यह सीख रहा है और इस से पैसे कमा रहा है अब सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की Web Designing क्या होता है?
Web Designing Kya Hai
Web Designing एक प्रकार की Designing है जो की Website, App और किसी भी तरह के Platform पर की जाती है। आप सभी ने देखा होगा कोई कोई वेबसाइट देखने में बहुत ही सुन्दर दिखती है उसको सुन्दर बनाने का काम ही Web Designer का होता है।
यह लोग App भी Design कर सकते हैं। Website में किसी भी तरह की Designing करने में यह लोग माहिर होते हैं। यह लोग पैसे भी बहुत अच्छे कमाते हैं अभी में आप सभी लोगो को बताने भी वाला हु की Web Designer paise kaise kamate hain जो की जानना जरूरी है।
Web Designer Paise Kaise Kamaye
- Job
- Freelance Work
Job
सबसे पहला तरीका है Job जो की आपको Starting में करने की जरूरत होती है। अगर आपने Course करलिया है तब आपके Institute वाले आपकी Placement करवाकर देते हैं। Starting में आप as a Web Designer 15 से 20 हज़ार रूपए कमा सकते हैं। यह Company के ऊपर निर्भर करता है की वह आपको कितनी Salary दे सकती है।
Job करने के 1 या 2 साल बाद आप इसमें 40 से 50 हज़ार रूपए भी बड़ी आसानी से कमा सकते हो। Job से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Portfolio अच्छा और Strong करने की Need होती है तब आप आसानी से सिर्फ Job करके ही अच्छे पैसे कमा सकते हो।
ऐसे ही Job करते के साथ साथ आपको बहुत Knowledge भी हो जाएगी जो की आपके आगे आने वाले Carrier में काम आएगी अगर आप बहुत अच्छे से काम करते हैं और आपका Portfolio अच्छा बना लेते हैं तो 5 साल Job करके के बाद आप इस field में 80 हज़ार से 1 लाख रूपए महीना भी कमा सकते हैं।
सबसे पहले में आपको यह बताना चाहता हु की अच्छी Salary मिलना Company पर निर्भर करता है। अगर बड़ी Company है तो आपको अच्छा Annual Package देखने को मिल जाता है। आगे बढ़ जो की आपको Benefits भी देता है Company Switch करने पर भी Package बढ़ता रहता है। लेकिन इसके लिए आपका Portfolio Strong होना बहुत जरूरी है।
Freelance Work
यह सबसे जानदार तरीका है अगर आप Freelance Work करना चाहते हैं। सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की Freelance Work क्या जोटा है। यह एक प्रकार से आप अपने घर बैठे या फिर दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर कर सकते हैं। यानि की अगर आपको काम बहुत अच्छे से आ गया है तब आप अपने Clients बना सकते हैं।
Freelancing में आप एक ही तरह से Strong हो सकते हैं वो है की आपको शरुआत में Job करने की जरूरत होती है आप चाहे तो starting में भी कर सकते हैं लेकिन अगर आपसे कोई गलती हो जाती है काम के बीच तब आपका Client satisfy नहीं होता है जो की आपके Portfolio पर गलत Impression पड़ता है।
अगर आप 4 या 5 साल Job करते हैं तब आपको बहुत तरह की Knowledge हो जाती है की Market में किस तरह से काम होता है Clients कैसे मिलते हैं जो की Starting में हर किसी को जानने की जरूरत होती है।
जब आपको 5 या 10 साल का Experience हो जाता है तब आप Freelancing बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं। वैसे तो आप starting में भी कर सकते हैं लेकिन तब आपको इतना Experience नहीं होता है और Mistakes होने खतरा बढ़ जाता है जिसकी वजह से आपको Clients कम मिलते हैं।
अगर आप Freelancing करना चाहते हैं तो सबसे पहले 1 से 3 साल Job करनी होगी फिर उसके बाद आप चाहे तो Freelancing कर सकते हैं। Freelancing में आप जितना चाहे उतना पैसा आसानी से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको मेरा Article Web Designing Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा मेने इसमें हर प्रकार की जानकारी की आप Web Designing से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी इस Blog दी गयी है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Web Designing से पैसे कमा सकते हैं।
Comments
Post a Comment