Youtube se paise kaise kamaye
Hello Dosto आज का Topic है Youtube se paise kaise kamaye अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस Article को सही से पूरा पड़े जिस से की आपको सब अच्छे से समाज आ सके और आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में हर कोई यूट्यूब से बहुत अच्छे पैसे कमा रहा है। लोग केवल यूट्यूब से ही अनेक तरीको से पैसे कमा रहे हैं उनमे से ऐसे कारगर तरीके आज आप सभी को इस Article में पता चलने वाले हैं।
अब जानते हैं आखिर वह कोनसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके हमें Youtube से पैसे कमाने है।
Youtube se paise kaise kamaye Top 4 Ways
- Youtube Shorts Fund
- Youtube Monetization
- Affiliate Marketing
- Sponsorship
यह कुछ 4 कारगर तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं। अब इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Youtube Shorts Fund
अगर आप नहीं जानते तो यह बता देते हैं की आज के समय में Youtube ने अपना खुद का Shorts Feature Lauch कर रखा है। अगर आप Short video बनाते हैं और upload करते हैं तब Chance है की Video चलती है इस समय Youtube Shorts को बहुत ज्यादा Push कर रहा है जो की Creators के लिए बहुत अच्छी बात है।
अब Youtube जो है वो Shorts के Creators को Fund दे रहा है और वह केवल उन्ही लोगो को मिल रहा है जो रोज Video डालते हैं। अगर आप दिन की एक video भी डालते हैं तब भी आप चाहे तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप दिन की 2 video भी डालते हैं तब आपकी video चलने के Chance भी बढ़ जाते हैं। अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो उम्मीद रखे की आपकी वीडियो चल जाएगी और जब आपको Shorts upload करते हुए Time हो जाता है तब आपको Fund मिल जायेगा जो की बहुत अच्छी बात है।
Youtube Monetization
अगर आप Youtube पर Video डालते हैं और उस पर Views अच्छे आते हैं तब आप Youtube Monetization के लिए Apply कर सकते हैं। अगर आपके 1000 Subscribers और 4000 Hours Complete हो जाते हैं तब आप Youtube Monetization के Apply कर सकते हैं।
आप सब जानते हैं लोग आज के समय में Youtube Monetization से अच्छे पैसे कमा रहे हैं। यह सबसे पहला तरीका है Youtube से पैसे कमाने का जो की बहुत आसान है।
Affiliate Marketing
अब तीसरा तरीका है Affiliate Marketing अगर आप किसी Platform का Product sell करवाते हैं तब आपको उसका Commission मिल जाता है। लोग आज के समय में Amazon से जुड़ कर अपनी Video के Description में Link लगा देते हैं और अगर कोई भी खरीदता है तो आपको उसका पैसा मिल जाता है।
आज के समय में ऐसे कई सारे Youtubers हैं जो की Affiliate Marketing का ही इस्तेमाल करके बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं। हलाकि सबसे पहले आपको एक विषय चुनना होता है और फिर उससे Related Products को share करना है और फिर जब खरीदता है तब आपको पैसे मिल जाते हैं।
Sponsorship
सबसे आसान तरीका Sponsorship है अगर आपकी video पर ज्यादा views आते हैं तब आपसे Brands और Company Contact कर सकती हैं जो की वह आपसे अपना प्रचार करवाती है। कोई भी Brand आपसे अपने Products का Promotion करवाते हैं तब आपको उसका पैसा मिल जाता है।
आज के समय में लोग बहुत ही अच्छे पैसे कमा रहे हैं। starting में आपको इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है तभी आप Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके 1000 Subscribers भी हैं तब भी आपको Sponsorship मिल जाती है लेकिन उसके लिए आपकी Audience का Active होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर ऐसा है तो आप easily Sponsorship से paise कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है मेरा यह Blog Youtube se paise kaise kamaye आप सभी लोगो को पसंद आया होगा मेने इसमें Youtube ke bare me आप सभी लोगो के साथ पूरी जानकारी share की है जो की आप लोगो के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। इस blog को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और हम ऐसे ही Blog आप सभी लोगो के लिए लाते रहते हैं।
Comments
Post a Comment